profilePicture

हवन के साथ भागवत-कथा ज्ञानयज्ञ की हुई पूर्णाहुति

ठाकुरबाड़ी परिसर में महाप्रसाद में खिचड़ी का वितरण कटोरिया : श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से गांव, समाज व परिवार में सुख, समृद्धि, शांति व सद्विचार का विस्तार होता है. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर विधि विधान से हवन-कार्य करने से सभी मनोकामनाएं भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से पूरी होती है. उक्त बातें सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:32 AM

ठाकुरबाड़ी परिसर में महाप्रसाद में खिचड़ी का वितरण

कटोरिया : श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से गांव, समाज व परिवार में सुख, समृद्धि, शांति व सद्विचार का विस्तार होता है. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर विधि विधान से हवन-कार्य करने से सभी मनोकामनाएं भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से पूरी होती है. उक्त बातें सोमवार को कटोरिया ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीमद्भागवत कथा समापन के अगले दिन श्रद्धालुओं के हाथों हवन कराते हुए श्रीमद्भागवत प्रचार संघ वृंदावन के यदुकुल आचार्य पंडित रामवतार शुक्ला राजगुरु ने कही. भागवत कथा कार्यक्रम के आयोजन में मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता एवं ठाकुरबाड़ी सेवा समिति की भूमिका काफी सराहनीय रह रही है.
जिसमें जिला पार्षद इंदिरा गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, राजाराम भगत, कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, संतोष केशरी, बलराम साह, वकील साह, संतोष साह, विनोद वर्णवाल, उदय गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, रामकैलाश साह, मोनू तम्बोली, प्रमोद पांडेय, पंकज गुप्ता, राजन गुप्ता, अशोक केशरी, शिवपूजन वर्णवाल आदि ने सहयोग किया. युवा कार्यकर्ताओं के सौजन्य से श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण भी हुआ.

Next Article

Exit mobile version