जिले के विकास को मिल रही गति
विकास को लेकर डीएम ने जतायी अपनी प्रतिबद्धता जिला स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में आयोजित किया गया. बांका : शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में मंगलवार को धूमधाम से जिले का 26वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नगर भवन परिसर में आयोजित हुई. इस मौके […]
विकास को लेकर डीएम ने जतायी अपनी प्रतिबद्धता
जिला स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में आयोजित किया गया.
बांका : शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में मंगलवार को धूमधाम से जिले का 26वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नगर भवन परिसर में आयोजित हुई. इस मौके पर डीएम डा निलेश देवरे ने जिला स्मारिका दर्पण पत्रिका का विमोचन किया. डीएम ने जिलेवासियों से कहा कि बांका जिला का विकास प्रगति पर है. हाल के वर्षों में जिले की विकास ने और रफ्तार पकड़ ली है. गत 19 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार ने अपने निश्चय यात्रा के दौरान बांका पहुंचकर जिले की विकास को पंख लगा दी है. सीएम ने जिले में जीएनएम कॉलेज का उद्घाट कर विकास को गति दी है. इसके पूर्व सीएम ने गत 25 अक्तूबर को रजौन प्रखंड के अमहारा कोतवाली में राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज का उदघाटन कर जिलेवासियों को एक बड़ी सौगात दी है
डीएम ने कहा कि जिले में शीघ्र ही इंजीनिरिंग कॉलेज की भी स्थापना की जायेगी. इसके लिए राजस्व विभाग को जमीन उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा जिले में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा की. इसमें मंदार के विकास के लिए पांच करोड़ की राशि प्राप्त होने के साथ-साथ पर्यटन को और अधिक विकसित करने के लिए जिला से राज्य सरकार को 30 करोड़ का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है. डीएम ने आगे कहा कि जिला कृषि प्रधान है. खेती और किसानी जब तक मजबूत नहीं होगी तब जिला व सूबा विकसित नहीं हो सकता है.
यहां सिंचाई के लिए सात बड़ा-बड़ा जलाशय है. जो यहां के किसानों के लिए एक वरदान है. खेती और किसानी कार्य को और बेहतर किया जाना है. इसके लिए राज्य सरकार ने दो बड़ी योजना रजौन प्रशाखा के बडुआ डेम व चांदन जलाशय के सभी बीयर के जीर्णोद्वार की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जो यहां के किसानों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है. डीएम ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाशिवरात्री 24 फरवरी के दिन ओढ़नी डेम में वाटर स्पोर्टस का आयोजन किया गया है.
जिले में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए जिलेवासियों को डीएम ने आमंत्रित भी किया है. इसके पूर्व बालिका उच्च विद्यालय बांका की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित रक्तदान शिवर में डीएम ने अपना रक्तदान किया. शिविर में करीब 10 लोगों ने अपना-अपना रक्तदान किया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने किया.
इस मौके पर एसडीएम अविनाश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार, सिविल सर्जन डा सुधीर कुमार महतो, एनडीसी डा राकेश कुमार, योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, पीओ कौशल कुमार, ओएसडी ब्रजेश कुमार, आइटी मैनेजर प्रमोद कुमार चौधरी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बीके तरूण, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार मंडल, बांका प्रमुख विश्वबंधु संत, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली, जिला उत्पाद पदाधिकारी असरफ जमाल, एडीपीआरओ दिलीप सरकार के अलावा कई वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों के लगाये गये थे स्टॉल
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर टाउन हॉल परिसर में विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया था. जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये स्टॉल का विधिवत उदघाटन जिलाधिकारी डा निलेश देवरे ने फीता काटकर किया. बाद में डीएम ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचइडी, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, आइसीडीएस, मध्याह्न भोजन योजना, जीविका, जिला परामर्श केंद्र, अल्पसंख्यक विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग,
गव्य विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई प्रमंडल विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल विभाग, महिला हेल्प लाईन सहित करीब दो दर्जन से अधिक विभागों के स्टॉल लगाया गया था. जहां मौजूद अधिकारियों के द्वारा विभाग से संबंधित जानकारी जिलेवासियों को दी गयी.