पोषण पुनर्वास केंद्र पर नहीं पहुंच रहे अति कुपोषित बच्चे
बांका : सरकार ने जहां एक ओर कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चला रखी है. वही दूसरी ओर जिले में कुपोषण दुर करने की योजना खटाई में चल रही है. आइसीडीएस के आंकड़ों के अनुसार जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर करीब 19 हजार अतिकुपोषित बच्चे नामांकित हैं. कुपोषण को […]
बांका : सरकार ने जहां एक ओर कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चला रखी है. वही दूसरी ओर जिले में कुपोषण दुर करने की योजना खटाई में चल रही है. आइसीडीएस के आंकड़ों के अनुसार जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर करीब 19 हजार अतिकुपोषित बच्चे नामांकित हैं. कुपोषण को समाप्त करने के लिए सरकार ने जिले भर के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर अतिकुपोषित बच्चे की पहचान कर उन्हें विशेष आहार देकर उनका कुपोषण दूर करने की एक योजना चला रखी है.
इस योजना से भी अगर बच्चों का कुपोषण दुर नही होता है तो उन बच्चों के लिए सरकार ने जिला में पोषण पुनर्वास केंद्र खोल रखी है. यह केंद्र जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में मौजूद है, जहां पर अतिकुपोषित बच्चे व उसकी मां को आवासीय सुविधा देते हुए पौष्टिक आहार दिया जाता है. बावजुद इसके अतिकुपोषित बच्चे जिला पोषण पुनर्वास केंद्र तक नहीं पहॅुच पा रहे हैं. जिससे अतिकुपोषित बच्चों का आंकड़ा जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.