विभागीय उदासीनता. करहरिया मुहल्ले का नाला जाम
नगर पंचायत द्वारा करहरिया मुहल्ले के कई वार्ड में नाला का निर्माण कराया गया है. फिर भी मुहल्ले के पानी की निकासी को लेकर संकट बना हुआ है. िवभागीय अधिकारियों द्वारा साफ-सफाई नहीं कराया जा रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.
बांका : शहर स्थित करहरिया मुहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मुहल्ले के विभिन्न गलियों में यत्र-तत्र कूड़ा कचरा फैला हुआ है. इससे मुहल्लेवासी व आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मुहल्ले के लोग प्रतिदिन कचरे से होकर गुजरने को विवश हैं. लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी का ध्यान आकृष्ट हो पाया है. जिससे इन घनी आबादी वाले मुहल्ले के लोग काफी परेशान हैं.
नगर पंचायत द्वारा करहरिया मुहल्ले के कई वार्ड में नाला का निर्माण कराया गया है, लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया है. ऐसा लगता है कि केवल योजना को पूरा करने के लिए नाला का निर्माण कराकर रुपये की निकासी कर ली गयी है. जबकि मुहल्ले के पानी की निकासी को लेकर कोई व्यवस्थित कार्य नहीं किया गया. जिस कारण कई मुहल्ले के गंदे पानी सालों भर मुहल्ले में ही सड़ रहे हैं. पर अधिकारी मौन हैं.