दिनदहाड़े नकदी व जेवरात की चोरी

बांका : शहर के विजयनगर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप गुरुवार को दिन-दिहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है़ चोरी हुए सामानों में नगदी, जेवरात व मोबाईल शामिल हैं. इस संबंध में गृह स्वामी स्व शंभु नाथ चौधरी का पुत्र विजय कुमार चौधरी ने थाना में आवेदन देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:46 AM
बांका : शहर के विजयनगर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप गुरुवार को दिन-दिहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है़ चोरी हुए सामानों में नगदी, जेवरात व मोबाईल शामिल हैं. इस संबंध में गृह स्वामी स्व शंभु नाथ चौधरी का पुत्र विजय कुमार चौधरी ने थाना में आवेदन देकर मुहल्ले के ही कुछ लोगों पर शक के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़
थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार को दिन के करीब एक बजे वह कुछ काम से बाजार गये थे. इसी बीच उनकी मां बेलपत्र लेने के लिए घर में ताला लगाकर पड़ोस में चली गयी. पड़ोस में जाने के दौरान मां ने मोहल्ले के तीन-चार लड़कों को घर के पास बातचीत करते हुए देखा था़ जब वह बेलपत्र लेकर वापस आयी तो उक्त लड़के घर के नजदीक से गायब थे और घर का दरवाजा टूटा हुआ था़
घर के अंदर जाकर देखा तो घर का आलमीरा को खंती से तोड़कर उसमें रखे जेवरात, नगदी व मोबाइल की चोरी कर ली गयी थी. घर के नजदीक जो व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहा था उन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है़ इस संबंध में बांका थाना अध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी ने बताया की चोरी की घटना की सूचना पर घटनास्थान पर जाकर जांच पड़ताल की गयी है़ गृह स्वामी द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version