बांका : बम विस्फोट में पशु व्यापारी जख्मी

बाराहाट(बांका) : थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव के पास गुरुवार को बम विस्फोट में एक मवेशी की मौत हो गयी. जबकि इस विस्फोट की जद में आये पशु व्यापारी मोहम्मद शब्बीर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. नौकाडीह गांव निवासी शब्बीर पशु की खरीद-बिक्री का काम किया करता है. अपने पेशे को लेकर गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:47 AM
बाराहाट(बांका) : थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव के पास गुरुवार को बम विस्फोट में एक मवेशी की मौत हो गयी. जबकि इस विस्फोट की जद में आये पशु व्यापारी मोहम्मद शब्बीर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
नौकाडीह गांव निवासी शब्बीर पशु की खरीद-बिक्री का काम किया करता है. अपने पेशे को लेकर गुरुवार को वह बांका थाना क्षेत्र के बलारपुर गांव से एक भैंस खरीद कर अपने घर नौकाडीह आ रहा था. इस दौरान कुनौनी बालू घाट के रास्ते लोहा पुल के पास सड़क पर बालू के अंदर छिपा कर रखे गये बम पर भैंस का पैर चला गया. बम पर भैंस का पैर रखने के साथ ही तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. इस घटना में मौके पर ही भैंस की मौत हो गयी. जबकि भैंस लेकर आ रहे उक्त व्यवसायी भी इसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थित को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया.
इधर घटना की सूचना पर पहुंचे बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस बल ने घटना स्थल पर बम फटने की मामले की जानकारी ली. पुलिस ने अपने जांच के दौरान कई स्थानीय लोगों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया है कि इस मार्ग से होकर बालू लदे ट्रकों की आवाजाही होती है जिसमें किसी आपराधिक तत्व के द्वारा बम छुपा कर रखने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने इस घटना में किसी नक्सली घटना से साफ इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version