शॉट सर्किट से बैंक में लगी आग, लाखों की संपत्ति नष्ट
बांका : शहर के डोकानिया मार्केट स्थित यूको बैंक की शाखा में शुक्रवार को शॉट सर्किट हो जाने के कारण बैंक के स्टोर रूम में आग लग गयी. जिससे कुछ देर तक बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार बैंक परिसर के स्टोर रूम में जर्जर विद्युत तार होने के कारण आग लग गयी. […]
बांका : शहर के डोकानिया मार्केट स्थित यूको बैंक की शाखा में शुक्रवार को शॉट सर्किट हो जाने के कारण बैंक के स्टोर रूम में आग लग गयी. जिससे कुछ देर तक बैंक में अफरा-तफरी मच गयी.
जानकारी के अनुसार बैंक परिसर के स्टोर रूम में जर्जर विद्युत तार होने के कारण आग लग गयी. हलांकि इस घटना में बैंक को कोई क्षति नहीं हुई है. रददी कागजात जलकर नष्ट हो गये. समय रहते बैंक कर्मी को आग लगने की सूचना प्राप्त हो गयी और बैंक कर्मी ने सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. वहीं दूसरी घटना में शहर के डोकानिया मार्केट स्थित राधे श्याम मधुकर के कपड़े की दुकान में देर शाम में शॉट सर्किट हो जाने से आग लग गयी. इस घटना में दुकान में रखे रूई व कई वेश कीमती कपड़ा जलकर नष्ट हो गया. इस घटना में लाखों मूल्य का कपड़ा जलने का अनुमान है. घटना की सूचना पर पहॅुची अग्निशामक दस्ता ने आग पर काबु पाया है.