परिजनों में दहशत का माहौल

हत्या. रंजिश को लेकर फिर खेली गयी खून की होली आपसी रंजिश में डुमरिया बहियार में एक युवक को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला . घटना के वक्त रीतलाल यादव शिव बरात में शामिल होकर तेतरिया से वापस लौट रहा था. कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के ओझाबथान गांव में आपसी रंजिश में आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 5:12 AM

हत्या. रंजिश को लेकर फिर खेली गयी खून की होली

आपसी रंजिश में डुमरिया बहियार में एक युवक को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला . घटना के वक्त रीतलाल यादव शिव बरात में शामिल होकर तेतरिया से वापस लौट रहा था.
कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के ओझाबथान गांव में आपसी रंजिश में आठ वर्षों बाद फिर खून की होली खेली गयी. गांव में मदुली यादव व अर्जुन यादव के बीच वर्षों से चल रहे पुरानी दुश्मनी के तहत आठ वर्षों पूर्व भी खून की नदी बहायी गयी थी. गत 16 अक्तूबर 2009 ई को डकैती के दौरान अपराधियों ने मदुली यादव एवं उसके दो पुत्रों मनोज यादव व नागेश्वर यादव को कुल्हाड़ी से काट कर नृशंस हत्या कर दी थी. उक्त घटना के संबंध में ओझाबथान गांव के अर्जुन यादव,
मृतक रीतलाल यादव के भाई सह शिक्षक दामोदर यादव समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हालांकि घटना के तीन माह बाद ही पुलिस दल ने ओझाबथान गांव के तिहरे हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया था. उक्त कांड में गिरफ्तार मोस्ट वांटेड रमजान मियां व उसके साथी मो सरफुद्यीन अंसारी ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि उन्हें मदुली यादव के पूरे परिवार की हत्या के लिए सिर्फ आठ हजार रूपये की सुपारी दी गयी थी. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मदुली यादव के घर से लूटे हुए बर्तन आदि को भी बरामद किया था.
परिजनों की चित्कार से दहला ओझाबथान: ओझाबथान गांव से कुछ दूर पहले डुमरिया बहियार में युवक रीतलाल यादव की निर्मत हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिजनों की चित्कार व विलाप से शनिवार को देर शाम तक समूचा गांव दहलता रहा. मृत युवक की पतनी रीना देवी, पुत्री पुष्पा कुमारी (3वर्ष), पुत्र मनीष (2वर्ष), पिता शुकर यादव, मां पनमा देवी, भाई दामोदर यादव, यदुनंदन यादव, विमल यादव आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों में दहशत का भी माहौल है. जानकारी के अनुसार ओझाबथान गांव में वर्ष 2009 ई में ही हुए तिहरे हत्याकांड के बाद से ही मृतक रीतलाल यादव का भाई सह शिक्षक दामोदर यादव दहशत के कारण कटोरिया में ही डेरा लेकर रह रहा है.
आठ वर्षों बाद फिर खेली खून की होली
हत्या के प्रतिशोध में रीतलाल की हत्या
सूइया थाना क्षेत्र के ओझाबथान गांव में मदुली यादव व उसके पुत्रों की हत्या के प्रतिशोध में ही युवक रीतलाल यादव की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. चूंकि ओझाबथान के तिहरे हत्याकांड में मृतक रीतलाल का भाई सह बेहरबारी विद्यालय के शिक्षक सह सीआरसीसी दामोदर यादव को भी अभियुक्त बनाया गया था. महाशिवरात्रि के दिन षड‍्यंत्र के तहत रीतलाल यादव की हत्या भी निर्ममतापूर्वक कर दी गयी.
शिव बरात से ही रीतलाल हुए थेगायब
ओझाबथान एवं आसपास के क्षेत्रों में चर्चा है कि शिव बरात से एक षड‍्यंत्र के तहत देर रात रीतलाल यादव को गायब कर दिया गया था. इधर परिजन शिव-पार्वती विवाह को लेकर उसके सुबह में घर लौटने का इंतजार कर रहे थे. जबकि डुमरिया बहियार में सुबह बरामद युवक की लाश की शिनाख्त रीतलाल यादव के रूप में हुई. डुमरिया और ओझाबथान गांव के बीच स्थित प्रसिद्ध शिवमंदिर परिसर में महाशिवरात्रि को धूमधाम से शिवविवाह का आयोजन किया गया था.
वहां से शिव-बारात तेतरिया तक के लिए निकली थी. जिसमें रीतलाल यादव भी अन्य श्रद्धालुओं के साथ शरीक हुआ था. ऐसी चर्चा है कि वापसी में शिव-बारात में एक सुनसान जगह पर अचानक जेनरेटर की लाईन भी कटी थी. अंधेरे में ही घात लगाये अपराधियों ने रीतलाल यादव को अपने कब्जे में लेकर उसके सिर व पेट में दो गोलियां दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Next Article

Exit mobile version