मंटू खैरा का सपना रह गया अधूरा

मंटू खैरा एनकाउंटर . दहीवारा-पिलुआ जंगल में ट्रेनिंग सेंटर खोलने की थी योजना बरामद दस्तावेज से यह खुलासा हुआ कि मंटू खैरा की पिलुआ जंगल में ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना थी, जिसकी मंजूरी भी िमल चुकी थी. कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दहीवारा-पिलुआ जंगल में एरिया सबजोनल कमांडर मंटू खैरा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:32 AM

मंटू खैरा एनकाउंटर . दहीवारा-पिलुआ जंगल में ट्रेनिंग सेंटर खोलने की थी योजना

बरामद दस्तावेज से यह खुलासा हुआ कि मंटू खैरा की पिलुआ जंगल में ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना थी, जिसकी मंजूरी भी िमल चुकी थी.
कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दहीवारा-पिलुआ जंगल में एरिया सबजोनल कमांडर मंटू खैरा का ट्रेनिंग सेंटर खोलने का सपना अधूरा ही रह गया. ऐसी चर्चा है कि पूर्वी रीजनल ब्यूरो की राजनीतिक-सांगठनिक समीक्षा रिपोर्ट के बाद दहीवारा-पिलुआ जंगल में नक्सली ट्रेनिंग सेंटर खोलने की हरी झंडी मिल चुकी थी. इसका खुलासा गत 21 फरवरी को पुलिस दल व मंटू खैरा गिरोह के साथ हुई भीषण मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार, बैज व दस्तावेजों से हुआ है. दहीवारा-पिलुआ जंगल में बरामद दस्तावेजों में संगठन के नये युवाओं को ट्रेनिंग के लिए एक किताब भी शामिल है.
इसमें 45 मिनट का पीटी यानी एक्सरसाइज के क्रम को दर्शाया गया है. इसमें लगभग दस मिनट के दौड़ में हथियार के साथ भी दौड़ने का तरीका, जंगल में चहलकदमी व दौड़ के दौरान सांस को कंट्रोल रखने, पैर की गतिशीलता बनाये रखने आदि से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी गयी हैं. इसकी पुष्टि जंगल से बरामद पीएलजीएफ के गुरिल्ला दस्ता यानी मारक दस्ता के कई बैज से भी हुई है. करीब दो महीना पहले भी दहीवारा-पिलुआ जंगल में जब पुलिस दल ने मंटू खैरा को पकड़ने के लिए जंगल की घेराबंदी की थी, तब भी जंगल में बनाये गये मंटू खैरा के बंकर से बरामद अन्य सामग्रियों में जॉकी का अंडरवियर भी बरामद हुआ था. उक्त महंगे अंडरवियरका उपयोग संगठन के शीर्ष नेता ही कर सकते हैं. पुलिस को यह भी आशंका है कि गत 21 फरवरी को पुलिस-नक्सली एनकाउंटर में मंटू खैरा के ढेर होने की घटना के दौरान जंगल में कई शीर्ष नेता भी मौजूद थे. जिनके घायल होने का भी दावा पुलिस ने की थी.

Next Article

Exit mobile version