गड़बड़ी करने पर होगी सख्त कार्रवाई

कैमरे की निगाह में रहेंगे सभी परीक्षा केंद्र कई वरीय पदाधिकारी समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. बांका/बौंसी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सोमवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 2:14 AM

कैमरे की निगाह में रहेंगे सभी परीक्षा केंद्र

कई वरीय पदाधिकारी समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी.
बांका/बौंसी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सोमवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ डिस्प्ले लगाया गया है. परीक्षा भवन में मोबाइल, टैबलेट, एप व कैलकुलेटर आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध परीक्षार्थियों के अलावा वीक्षकों पर भी लागू होगा.
परीक्षा केंद्र से 2 सौ मीटर तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसका पालन नहीं करने पर जेल जाना पड़ सकता है. कदाचार करते, कराने व कदाचार को बढ़ावा देते पकड़े जाने पर केंद्राधीक्षक व वीक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के लिए जिले में 24 केंद्र स्थापित किए गए है. इन केंद्रों पर 40 हजार 274 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें छात्रों की संख्या 20,684 व छात्राओं की संख्या 19,590 है. शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह तैयार है. इसके लिए न केवल परीक्षा केंद्र,
बल्कि आस पास के इलाकों में भी बड़ी संख्या में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. वहीं परीक्षा को लेकर उमड़ऩे वाली परीक्षार्थियों की भीड़ से उत्पन्न जाम पर काबू पाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. शहर के शिवाजी चौक, शास्त्री चौक, गांधी चौक, एसएस बालिका उच्च विद्यालय के समीप व अन्य जगहों पर सशस्त्र बल को यातायात संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है.
वहीं बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार बिहार मैट्रिक बोर्ड की आज होने वाली परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. जहां 3061 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. सीएम कॉलेज में उच्च विद्यालय सिंहनान, कमलपुर, गुरुद्घार, गोड़ा,
अमाढ़ाकोतवाली, धौनी, भदरिया और उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसिया के छात्र दोनों पालियों को मिलाकर 1496 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इसके लिए केंद्राधीक्षक भीमकांत यादव के अलावा यहां 51 वीक्षक और छह रिजर्व वीक्षकों को नियुक्त किया गया है. जबकि सीएनडी हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर उच्च विद्यालय धोरैया, भरको मेढ़ियानाथ, उत्क्रमित उच्च भवन, पंजवारा, कसबा, विशनपुर, महादेवपुर, पथरा और चमन साह सरस्वती विद्यामंदिर बांका के 1565 छात्र दोनों पालियों की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के अलावा 53 वीक्षकों एवं छह को रिजर्व वीक्षकों को नियुक्त किया गया है.
इन 24 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा
छात्राओं के लिए शहर के आरएमके उच्च विद्यालय, एमआरडी, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, पीटीजे महिला कॉलेज, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, टीआरपीएस हाई स्कूल ककवारा, अभ्यास मध्य विद्यालय बांका, सार्वजनिक इंटर कॉलेज सर्वोदयनगर, सार्वजनिक डिग्री कॉलेज सर्वोदयनगर समुखिया, आर्दश गर्ल्स हाई स्कूल अमरपुर, एबी एसेंट पब्लिक स्कूल अमरपुर, डीएन सिंह कॉलेज भुसिया रजौन एवं छात्र के लिए राष्ट्रीय हाई स्कूल धौनी,
आरएसजे इंटर कॉलेज धौनी, एसएनएस हाई स्कूल मोहनपुर, डॉ एचसी हाई स्कूल बाराहाट, सीएनडी हाई स्कूल बौंसी, एमएवाई कॉलेज ढाकामोड़, सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर, बालदेवपुर इटहरी हाई स्कूल फुल्लीडुमर, हाई स्कूल खेसर, सीएम कॉलेज बौंसी, एसएसीपी वाई डिग्री कॉलेज ढाकामोड़ एवं एलएन कॉलेज शाहपुर शामिल है.
कैमरा करेंगे केंद्र की निगरानी : शांतिपूर्ण महौल में परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 24 परीक्षा केंद्र पर करीब 5 दर्जन सीसीटीवी कैमरा एवं 5 वीडियो कैमरा को लगाया गया है. पांच सौ परीक्षार्थी वाले केंद्र पर एक सीसीटीवी कैमरा, पांच से एक हजार परीक्षार्थी वाले केंद्र पर दो कैमरा व एक हजार से अधिक पर तीन सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version