जुगाड़ गाड़ी में तहखाना बनाकर ले जा रहे 950 बोतल शराब जब्त
धोरैया पुलिस ने धोरैया-सन्हौला मुख्य मार्ग स्थित करहरिया गांव के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
धोरैया. धोरैया पुलिस ने धोरैया-सन्हौला मुख्य मार्ग स्थित करहरिया गांव के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करहरिया गांव के समीप शराब की बरामदगी एवं तस्कर की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. इस दौरान चालक जुगाड़ गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. तलाशी के दौरान लकड़ी के सेंटरिंग वाले सामान के अंदर जुगाड़ गाड़ी में बने तहखाना से नाइट क्वीन नामक 950 बोतल में से 324 लीटर शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि नववर्ष को लेकर शराब की एक बड़ी खेप झारखंड से बिहार मे खपाने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस की तत्परता के कारण शराब माफिया को सफलता नहीं मिल पायी और भारी मात्रा में शराब जब्त करते हुए अग्रिम कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है