नहीं हुआ वाहनों का परिचालन

चौकसी. पुलिस करती रही गश्ती, बंद रहा सूइया व तेतरिया बाजार नक्सली संगठन की झारखंड-बिहार जोनल कमेटी के आह्वान पर आयोजित बंद का जिले में व्यापक असर दिखा. कटोरिया/बांका/बेलहर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी बिहार-झारखंड जोनल कमेटी द्वारा आहूत एक दिवसीय नक्सली बंदी का कटोरिया क्षेत्र में मिला-जुला असर रहा. सूईया व तेतरिया बाजार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 5:28 AM

चौकसी. पुलिस करती रही गश्ती, बंद रहा सूइया व तेतरिया बाजार

नक्सली संगठन की झारखंड-बिहार जोनल कमेटी के आह्वान पर आयोजित बंद का जिले में व्यापक असर दिखा.
कटोरिया/बांका/बेलहर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी बिहार-झारखंड जोनल कमेटी द्वारा आहूत एक दिवसीय नक्सली बंदी का कटोरिया क्षेत्र में मिला-जुला असर रहा. सूईया व तेतरिया बाजार की अधिकांश दुकानें दोपहर बाद तक बंद रही. जबकि कटोरिया बाजार के अलावा भैरोगंज, राधानगर, चांदन व जयपुर में बंदी का कोई असर नहीं दिखा. कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर हुआ. सिर्फ छोटी गाड़ियों के सहारे लोग सफर करते दिखे. हालांकि इस दौरान यात्रियों के चेहरे पर दहशत भी छाया रहा. कटोरिया-देवघर, कटोरिया-बांका व कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर वाहनों का परिचालन भी आम दिनों की तरह हुआ.
बड़ी बस व ट्रकों की संख्या में कमी दिखी. इधर बंदी को लेकर कटोरिया, सूईया, चांदन, आनंदपुर व जयपुर पुलिस दल-बल के साथ सघन रूप से गश्ती करती रही. पुलिस पदाधिकारी किसी भी स्थिति से निबटने को तैयार दिखी. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुई है. ज्ञात हो कि गत 21 फरवरी को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दहीवारा-पिलुआ जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड सह एक लाख रुपये का ईनामी नक्सली सह एरिया सब जोनल कमांडर मंटू खैरा मारा गया था. इधर नक्सली संगठन ने उक्त मुठभेड़ को साजिश के तहत मंटू खैरा की हत्या करार देते हुए 6 मार्च को एक दिवसीय बंदी का एलान किया था. नक्सली संगठन ने बांका, भागलपुर, जमुई, मुंगेर व लखीसराय जिले में बंद का आहृवान किया था. नक्सली बंदी को लेकर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूष कांत, इंस्पेक्टर राजेश रंजन सिंह, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार व आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार अर्धसैनिक बलों के साथ मुस्तैदीपूर्वक गश्ती व चेकिंग अभियान चलाते रहे.

Next Article

Exit mobile version