दो पक्षों में पथराव 10 लोग हुए घायल
दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज घर में लूटपाट, पथराव व छेड़खानी का है आरोप कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत हिरणा गांव में मंगलवार की रात्रि पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच पथराव, तोड़-फोड़ व जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो महिलाओं समेत दस लोग बुरी तरह से जख्मी हुए. जख्मी लोगों […]
दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज घर में लूटपाट, पथराव व छेड़खानी का है आरोप
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत हिरणा गांव में मंगलवार की रात्रि पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच पथराव, तोड़-फोड़ व जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो महिलाओं समेत दस लोग बुरी तरह से जख्मी हुए. जख्मी लोगों में एक पक्ष से कोकन यादव (55वर्ष), पुत्री फूदो देवी (25वर्ष), श्वाति कुमारी (3वर्ष), पुत्र रामदेव यादव (28वर्ष), नीरज कुमार उर्फ भदु यादव (16वर्ष) व मनोज यादव (14वर्ष) एवं दूसरे पक्ष से सत्यनारायण यादव (45वर्ष), राजकिशो यादव (45वर्ष), उसकी पत्नी संजू देवी (30वर्ष) आदि शामिल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा एसडी मंडल द्वारा किया गया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें कुल तीन दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
एक पक्ष ने पुरानी रंजिश में घर में घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. जबकि दूसरे पक्ष ने महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना के अवर निरीक्षक उमाप्रकाश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है. एक पक्ष से कोकन यादव ने गांव के ही सत्यनारायण यादव, माधो यादव, संतोष यादव, राजेश यादव, सुभाष यादव, गुजु यादव, नेवल यादव, कपिल यादव, उदय यादव, भूदेव यादव, टुनटुन यादव, राजकिशोर यादव सहित चौबीस लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. जिसमें घर के बाहर खड़ी टाटा मैजिक गाड़ी, ऑटो, दो बाइक आदि में तोड़-फोड़ करने, घर पर पथराव करने, घर में घुस कर मारपीट व लूटपाट करने आदि का आरोप लगाया गया है.
वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी सत्यनारायण यादव ने गांव के ही कोकन यादव समेत एक दर्जन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अभियुक्तों पर पतोहू के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है. इधर ग्रामीणों में चर्चा है कि सूरजाहू पर्व में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग लाउडस्पीकर बजाने के कारण ही विवाद शुरू हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.