ग्रामीणों ने मकई तोड़ रहे युवक को पकड़ कर की धुनाई

मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव की घटना शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने खेत से मकई तोड़ते एक चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही चोर की जमकर धुनाई करने के बाद उसे शंभुगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़ाया गया चोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 6:46 AM

मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव की घटना

शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने खेत से मकई तोड़ते एक चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही चोर की जमकर धुनाई करने के बाद उसे शंभुगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़ाया गया चोर मिर्जापुर गांव के सलोरी मंडल पिता नागो मंडल है.
जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव के लोगों ने बहियार के खेत में मकई का फसल लगाया है. जहां कई दिनों से लगातार मकई की चोरी हो रही थी. इस दौरान चोर को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने एक बैठक कर रणनीति बनायी और मकई खेत में ही दर्जनों से ज्यादा ग्रामीण बुधवार की रात छुपकर बैठ गये. रात के करीब 11 बजे उक्त चोर हर दिन की भांति जैसे ही मकई तोड़ना शुरू किया ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया.
इस दौरान चोर की जमकर धुनाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. लेकिन किसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर पुलिस ने चोर को पीआरबांड पर थाना से ही रिहा कर दिया. इधर ग्रामीणों की पिटाई से सलोरी मंडल जख्मी हो गया है. जहां परिजनों ने उसे बेहतर ईलाज के लिए बाहर ले गया है. यह घटना यहां चर्चा का विषय बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version