बहदिया में वाहन की ठोकर से छात्र घायल

कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर बहदिया मोड़ के निकट शुक्रवार की देर अज्ञात सुमो गाड़ी के धक्के से एक छात्र जख्मी हो गया. जख्मी विकास कुमार (10वर्ष) पिता छतरू यादव ग्राम बरमसिया (दामोदरा पंचायत) को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा. दीपक भगत द्वारा उसका प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 6:05 AM

कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर बहदिया मोड़ के निकट शुक्रवार की देर अज्ञात सुमो गाड़ी के धक्के से एक छात्र जख्मी हो गया. जख्मी विकास कुमार (10वर्ष) पिता छतरू यादव ग्राम बरमसिया (दामोदरा पंचायत) को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा. दीपक भगत द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया.

जख्मी छात्र का बायां पैर टूट गया है. जानकारी के अनुसार संत जेवियर्स स्कूल कटोरिया के वर्ग यूकेजी का छात्र विकास कुमार होली की छुट्टी होने पर होस्टल से अपनी मां कुंती देवी के साथ घर जा रहा था. बहदिया मोड़ पर बांका की ओर से आ रही वाहन ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.

Next Article

Exit mobile version