जन्म के दो घंटे बाद ही नवजात की मौत
कटोरिया : रेफरल अस्पताल कटोरिया में शनिवार की सुबह करीब दस बजे एक दिव्यांग नवजात का जन्म हुआ. उक्त दिव्यांग बच्ची जन्मजात नेत्रहीन थी. उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. जन्म के बाद दिव्यांग नवजात बच्ची को गंभीर हालत में एनबीसीसी में भर्ती किया गया. उसे ऑक्सीजन भी लगाया गया था. जांच […]
कटोरिया : रेफरल अस्पताल कटोरिया में शनिवार की सुबह करीब दस बजे एक दिव्यांग नवजात का जन्म हुआ. उक्त दिव्यांग बच्ची जन्मजात नेत्रहीन थी. उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. जन्म के बाद दिव्यांग नवजात बच्ची को गंभीर हालत में एनबीसीसी में भर्ती किया गया. उसे ऑक्सीजन भी लगाया गया था.
जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर भी कर दिया था. परिजन बाहर ले जाने की तैयारी में जुटे थे. जन्म के करीब दो घंटे बाद बच्ची की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवासी पंचायत के तिलैया गांव निवासी मनोज ठाकुर की पत्नी किरण देवी ने उक्त दिव्यांग बच्ची को जन्म दिया था. अस्पताल के चिकित्सक डा. नरेश प्रसाद ने बताया कि उक्त नवजात को दोनों आंख तो नहीं ही थे, उसे कई तरह की गंभीर परेशानियां भी थी.