Advertisement
बांका : विवाहिता की गला दबा कर हत्या
कटोरिया : घोरमारा पंचायत अंतर्गत तुलसीवरण गांव में 19 वर्षीया विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया. मृतका की पहचान फूल कुमारी देवी (19) पति रवींद्र यादव ग्राम तुलसीवरण के रूप में हुई है. मायकेवालों ने ससुराल पक्ष के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है. शुक्रवार की […]
कटोरिया : घोरमारा पंचायत अंतर्गत तुलसीवरण गांव में 19 वर्षीया विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया. मृतका की पहचान फूल कुमारी देवी (19) पति रवींद्र यादव ग्राम तुलसीवरण के रूप में हुई है. मायकेवालों ने ससुराल पक्ष के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है.
शुक्रवार की देर शाम थाना के अवर निरीक्षक उमाप्रकाश सिंह व विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल सिमरागढ़ा बहियार पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से शव को बाहर निकला. मृतका की मां कौशल्या देवी पति स्व मोगल यादव ग्राम सुपाहा थाना कटोरिया के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका के पति रवींद्र यादव, देवर देवेंद्र यादव, टुनटुन यादव, कुंदन यादव, ससुर मनोज यादव, सास, ननद रेखा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हैं. मृतका की मां कौशल्या देवी ने बताया कि उसने अपनी छोटी पुत्री फूल कुमारी की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व ही तुलसीवरण गांव निवासी रविंद्र यादव के साथ की थी. उसके दामाद का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था. इसका विरोध करने पर उसकी पुत्री फूल कुमारी देवी के साथ बराबर मारपीट की जाती थी. शिवरात्रि में मायके सुपाहा से कांवरिया धर्मशाला पूजा करने आयी फूल कुमारी को जबरन खींच कर उसका पति अपने घर ले गया था, जबकि वह प्रताड़ना के कारण ससुराल नहीं जाना चाहती थी. दो दिनों पहले भी उसकी पिटाई की गयी थी. इसकी सूचना पुत्री ने मोबाइल से दी थी. शुक्रवार की सुबह घोरमारा के सरपंच ने सूचना दी कि फूल कुमारी अपने ससुराल से गायब है. खोजबीन के क्रम में उसका शव सिमरागढ़ा बहियार स्थित कुएं में तैरता देखा गया. मृतका के गला व पीठ सहित अन्य जगहों पर चोट के निशान भी मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement