20 प्रतिशत अल्पसंख्यक छात्रों की प्रोत्साहन राशि कागजात के अभाव में लंबित
बांका : मुख्यमंत्री प्रोत्साह योजना के अंतर्गत आगामी 25 मार्च तक हरहाल में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेज दी जायेगी. जिले भर में अब तक विभिन्न विद्यालयों से 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की सूची खाता संख्या, बिहार के आवासीय प्रमाण पत्र व मार्क सीट प्रमाण पत्र आदि आवश्यक कागजात […]
बांका : मुख्यमंत्री प्रोत्साह योजना के अंतर्गत आगामी 25 मार्च तक हरहाल में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेज दी जायेगी. जिले भर में अब तक विभिन्न विद्यालयों से 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की सूची खाता संख्या, बिहार के आवासीय प्रमाण पत्र व मार्क सीट प्रमाण पत्र आदि आवश्यक कागजात उपलब्ध कराये गये हैं. जिसका बैंक के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेज दी गयी है. शेष बचे 20 प्रतिशत छात्रों की राशि व खाता संख्या विद्यालयों के द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण उनका प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.
यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आरके दीपक ने दी है. बताया कि जिन छात्रों को राशि नहीं भेजी गयी है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित विद्यालय से सूची व खाता संख्या भेजने का पत्र लिखा गया है. सूची प्राप्त होने के साथ ही राशि भेज दी जायेगी. 2015 के मैट्रिक प्रथम के 3 एव द्वितीय स्थान पर 47 छात्र-छात्राओं की राशि लंबित है. वहीं इंटर के प्रथम स्थान से उत्तीर्ण 21 एवं द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण 48 छात्राओं की राशि लंबित है. वहीं 2016 के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण 26 एवं द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण 52 छात्र-छात्राओं की राशि लंबित है. जबकि इंटर के प्रथम स्थान से उत्तीर्ण 6 एवं द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण 73 छात्राओं की कागजात के आभाव में प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.