हत्या के आरोपित के घर की हुई कुर्की-जब्ती
बेलहर : थाना क्षेत्र के बेला गांव में पुलिस द्वारा हत्यारोपी नेपाली यादव व मोहन यादव के घरों की कुर्की जब्ती मंगलवार को की गयी. दोनों अपने ही गांव के दिलीप यादव हत्याकांड का नामजद अभियुक्त है, जो कई माह से फरार चल रहा है. जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व दिलीप यादव की हत्या […]
बेलहर : थाना क्षेत्र के बेला गांव में पुलिस द्वारा हत्यारोपी नेपाली यादव व मोहन यादव के घरों की कुर्की जब्ती मंगलवार को की गयी. दोनों अपने ही गांव के दिलीप यादव हत्याकांड का नामजद अभियुक्त है, जो कई माह से फरार चल रहा है. जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व दिलीप यादव की हत्या काली मेला देख वापस आने के क्रम में बेला नदी के पास गोली मारकर कर दी गयी थी. जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की बात सामने आयी थी. कुर्की जब्ती पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी महमूद आलम खान के नेतृत्व में की गयी.