सेविका संघ करेगा 27 को विधानसभा का घेराव

बांका : बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को तारा मंदिर में जिले भर के सेविका सहायिका की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में संघ के सात सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं अपनी मांगों की समर्थन में आगामी 27 मार्च को विधान सभा घेराव करने का निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 4:16 AM

बांका : बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को तारा मंदिर में जिले भर के सेविका सहायिका की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में संघ के सात सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं अपनी मांगों की समर्थन में आगामी 27 मार्च को विधान सभा घेराव करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर संघ ने अनिश्चित कालीन हड़ताड़ पर जाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद सेविका का कहना था कि पूर्व में भी संघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया गया.

लेकिन राज्य सरकार की नींद नहीं टूटी है. वर्तमान समय में सेविका 4 घंटे के बदले 8 घंटा काम कर रही है. साथ ही सरकार के 34 सेवाओं में भी कार्यरत है. बावजूद एक मजदूर से भी कम मानदेय दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने पूर्व में मानदेय मद में 750 रूपया की बढ़ेतरी की थी. लेकिन वह राशि भी आज तक नहीं मिली है. साथ-साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भाड़े पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रो का किराया भी नहीं दिया जा रहा है. जिस कारण मकान मालिक से भी जलील होना पड़ रहा है. सेविका का कहना था कि उक्त सभी बातों की जानकारी परियोजना के पदाधिकारी सहित सभी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है.

लेकिन कहीं कोई सुनने वाला नहीं है. आगे इन कर्मी का कहना था कि मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताड़ की सूचना संबंधित विभाग एवं उनके अधिकारी को दे दी गयी है. इस अवसर पर सेविका कुमारी कल्याणी सिंह, दिवाकर सिंह,नीलम देवी, रंजना सिंह, सरिता देवी, मंजू शर्मा, रंजू देवी, अर्चना दास, तारा देवी, जानकी देवी, बीबी याश्मी, बीबी महजमी, कपील मंडल सहित कई सेविका व सहायिका मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version