Banka News : झारखंड से आ रही कार से 96 बोतल अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्तार

चांदन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुगड़ी मोड़ पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:19 AM

चांदन.

चांदन-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर जुगड़ी मोड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम चांदन पुलिस ने झारखंड से आ रही एक कार से 96 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है. मौके से चार शराब तस्करों क़ो भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर जुगड़ी मोड़ के समीप देवघर की तरफ से आ रही एक कार क़ो रोककर उसकी तलाशी ली. जिसमें अलग-अलग जगहों पर छिपा कर रखी गयी कुल 96 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर सलेमपुर निवासी नीरज कुमार ईश्वर पिता राम उदागर ईश्वर, भरोल निवासी संतोष कुमार सहनी पिता रामपुकार सहनी, अंकित कुमार पिता अमरनाथ सहनी तथा मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा वार्ड सं 7 निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता राजाराम पासवान के रूप में हुई है. इस संबंध मे थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चारों शराब तस्कर क़ो जेल भेज दिया गया.

छत से गिरकर बच्ची जख्मी,इलाजरत

बांका.

सदर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में शनिवार को छत से नीचे गिरकर एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका लाया गया, जहां बच्ची का इलाज किया गया.जानकारी के अनुसार उक्त गांव के विंसी पंडित की पुत्री शांति कुमारी अपने छत पर खेल रही थी. इसी दौरान संतुलन बिगड़न से छत के नीचे गिरकर जख्मी हो गयी.चिकित्सक के अनुसार जख्मी की हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर किया जब्त, चालक फरार

बांका.

सदर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के पिडंबा गांव के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है.बताया जा रहा बालू लोड कर चालक गंतव्य की ओर जा रहा था.इसी दौरान सामने से आ रही गस्ती पुलिस को देखकर चालक द्वारा ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर वहां से फरार हो गया.बाद में पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया.पुलिस ने बताया है कि ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है. अवैध खनन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

करेंट लगने से एक किशोर जख्मी

बांका.

सदर थाना क्षेत्र के ताराचंद्र गांव में शनिवार को करेंट लगने से एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनाें के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका लाया गया.अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डा. दिलीप कुमार के द्वारा जख्मी का इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार गांव निवासी पुतूल कुमार का पुत्र साेनू कुमार अपने घर में पंखा का तार बिजली के बाेर्ड में लगा रहा था.इस दाैरान वह विधुत प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गया.फिलवक्त उनकी स्थित खतरे से बाहर बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version