खेत से मोटर पंप चोरी का प्रयास
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के गढ़ना गांव के निकट खेत में लगे कई किसानों के मोटर की चोरी का प्रयास अज्ञात चोरों द्वारा किया गया. हालांकि पटवन के लिए गये किसान राजू पंजियारा के कारण सभी चोर बिना सामान लिये भाग निकले. चोरों ने बिहारोतरी गांव के बालमुकुंद पंजियारा एवं गोपाल पंजियारा के खेतों […]
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के गढ़ना गांव के निकट खेत में लगे कई किसानों के मोटर की चोरी का प्रयास अज्ञात चोरों द्वारा किया गया. हालांकि पटवन के लिए गये किसान राजू पंजियारा के कारण सभी चोर बिना सामान लिये भाग निकले. चोरों ने बिहारोतरी गांव के बालमुकुंद पंजियारा एवं गोपाल पंजियारा के खेतों से मोटर खोली थी. इस क्रम में पाइप भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से चोर का गिरा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है. गिरोह की शिनाख्त के लिए पुलिस मोबाइल की कुंडली खंगाल रही है.