बांस काटने को लेकर मारपीट में पांच घायल
घायलों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के गोंदरा गांव में बांस काटने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया गया. […]
घायलों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया
कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के गोंदरा गांव में बांस काटने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से अंग्रेज यादव व उसकी पत्नी एवं दूसरे पक्ष से उसके चाचा हृदय यादव, चाची व चचेरा भाई घायल हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.