9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद का इस्लाम से कोई संबंध नहीं : इलियास

कटोरिया में पैगाम-ए-हक कांफ्रेंस का हुआ आयोजन कटोरिया : समाज को अमन, शांति व भाईचारे का पैगाम देने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स का मौसम चल रहा है. उनका दरवाजा सबों के लिए खुला रहता है. हिंदू-मुसलिम, ईसाई, पारसी जो भी उनके दरगाह पर फरियाद लेकर जाते हैं, उनकी मुरादें जरूर पूरी होती है. […]

कटोरिया में पैगाम-ए-हक कांफ्रेंस का हुआ आयोजन
कटोरिया : समाज को अमन, शांति व भाईचारे का पैगाम देने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स का मौसम चल रहा है. उनका दरवाजा सबों के लिए खुला रहता है. हिंदू-मुसलिम, ईसाई, पारसी जो भी उनके दरगाह पर फरियाद लेकर जाते हैं, उनकी मुरादें जरूर पूरी होती है. वहां सबों की दुआ कबूल होती है, उनकी झोलियां जरूर भरती है. उक्त बातें कटोरिया में मदरसा तनवीरूल इस्लाम द्वारा आयोजित पैगाम-ए-हक कांफ्रेंस में तकरीर करते हुए मौलाना इलियास फैजी बोकारो ने कही. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है.
इस्लाम कभी भी निर्दोष की जान लेने या खून-खराबा की इजाजत नहीं देता. उन्होंने शायरी पेश करते हुए कहा कि ‘फूल-कांटे चमन के शीनत हैं, चांद-तारे गगन के शीनत हैं, हिंदू-मुसलिम को साथ रहने दो, ये हमारे वतन के शीनत हैं’. ओलमा काउंसिल बांका के जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहमद ने कहा कि मुसलिम समाज में तलाक से संबंधित भ्रम फैली हुई है. तलाक का प्रयोग कभी भी अनावश्यक रूप से नहीं करें. चूंकि इससे समाज में गलत संदेश जाता है. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें