जब नौ बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा तो…
कटोरिया : कटोरिया बाजार के बांका रोड में 4 अप्रैल मंगलवार को पिता की अर्थी को नौ बेटियों ने कंधा देकर बेटों का फर्ज निभाया. दहाड़ मारती व चित्कार करती बेटियों द्वारा जब कंधे पर पिता की अर्थी को लिया गया, तो वहां मौजूद लोगों और रिश्तेदारों की आंखें छलछला गयी. किडनी की बीमारी से […]
कटोरिया : कटोरिया बाजार के बांका रोड में 4 अप्रैल मंगलवार को पिता की अर्थी को नौ बेटियों ने कंधा देकर बेटों का फर्ज निभाया. दहाड़ मारती व चित्कार करती बेटियों द्वारा जब कंधे पर पिता की अर्थी को लिया गया, तो वहां मौजूद लोगों और रिश्तेदारों की आंखें छलछला गयी.
किडनी की बीमारी से पीड़ित मसाला व्यवसायी चुनीलाल साह का निधन सोमवार को रांची स्थित नर्सिंग होम में हो गया था. देर रात्रि पैतृक आवास पर शव लाया गया.
मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार के लिए जब शव को सुल्तानगंज घाट ले जाए जाने लगा, तो मसाला व्यवसायी की सभी नौ बेटियों किरण, अनीता, ललिता, रश्मि, माला, रेणू, गुड़िया, आशा व वंदना ने एक साथ अर्थी को काफी दूर तक कंधा दिया. इसके बाद परिवार के अन्य पुरुषों द्वारा अर्थी को कंधे पर लेकर सुल्तानगंज ले जाया गया. वहां मृतक के नाती प्रिंस कुमार ने मुखाग्नि दी.
मृत मसाला व्यवसायी चुनीलाल साह को सिर्फ 9 बेटियां ही है. अंतिम संस्कार के दौरान सभी दामाद व रिश्तेदार भी मौजूद थे.