डुमरिया से ट्रैक्टर पर लदा बिजली कंपनी का सामान चोरी

बेलहर : थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत डुमरिया महादलित टोला से बिजली कंपनी के ट्रैक्टर पर लदा बिजली के सामान की चोरी 2 दिन पूर्व ही हो गयी है. लेकिन उसका अब तक पता नहीं चलने पर संवेदक द्वारा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन भी गयी है. जानकारी के अनुसार टेक्नो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 5:48 AM

बेलहर : थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत डुमरिया महादलित टोला से बिजली कंपनी के ट्रैक्टर पर लदा बिजली के सामान की चोरी 2 दिन पूर्व ही हो गयी है. लेकिन उसका अब तक पता नहीं चलने पर संवेदक द्वारा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन भी गयी है. जानकारी के अनुसार टेक्नो फैट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के तहत बिजली विभाग का कार्य चल रहा था. जिसका पेटी कांट्रेक्टर चांदपुर गांव के दीपक कुमार ने अपने लिखित आवेदन में बताया है

कि डुमरिया महादलित टोला के सामुदायिक भवन के पास टेलर पर लगभग 500 मीटर तार, 25 पीस आई बोर्ड, स्ट्रक्चर, सीमेंट, गिट्टी के अलावा अन्य सामग्री लदी हुई थी. जिसे अज्ञात चोरों द्वारा 3 अप्रैल की रात में ही चोरी कर ली गयी है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version