रंगदारी नहीं देने पर पीट कर किया जख्मी
परिजनों ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को किया जाम रजौन : रजौन थाना क्षेत्र के संझा ग्राम निवासी फुलेश्वर यादव की पत्नी पुतुल देवी ने गुरुवार की शाम रजौन थाना में आवेदन देकर गांव के ही अमरजीत यादव सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इधर घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने भागलपुर-हंसडीहा […]
परिजनों ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को किया जाम
रजौन : रजौन थाना क्षेत्र के संझा ग्राम निवासी फुलेश्वर यादव की पत्नी पुतुल देवी ने गुरुवार की शाम रजौन थाना में आवेदन देकर गांव के ही अमरजीत यादव सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इधर घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया.
हालांकि घटना के बाद रजौन थाना के अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार, सअनि अशोक कुमार सिंह, शिवनारायण पासवान पुलिस बल साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम तुड़वाया. जाम करने वाले वाहन चालकों का कहना था कि संझा ग्राम निवासी अमरजीत यादव इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों से जबरदस्ती रंगदारी मांगता है. नहीं देने पर वाहन चालकों के साथ मारपीट भी करता है. अमरजीत यादव पर पूर्व में भी मामला दर्ज है. लेकिन पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं करती है. मारपीट में जख्मी पुतुल देवी का इलाज रजौन अस्पताल में चल रहा है. रजौन थाना के दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पुतुल देवी ने अमरजीत यादव के अलावा गिरिधारी यादव, कैलु यादव, विंदेश्वरी यादव सहित अन्य को आरोपी बनाया है.