विधि व्यवस्था व अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है, जिससे शहर की विधि व्यवस्था के साथ अन्य पहलुओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा.
Advertisement
तीसरी आंख करेगी निगरानी
बांका: शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी व अन्य चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पिछले कई माह से तैयारियां किया जा रहा था. अब ये तैयारियां अंतिम चरण पर है. जल्द […]
बांका: शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी व अन्य चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पिछले कई माह से तैयारियां किया जा रहा था. अब ये तैयारियां अंतिम चरण पर है.
जल्द ही पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा को लगाकर प्रशासन 24 घंटों बाजार के विधि व्यवस्था पर निगरानी रखेगी. मालूम हो कि आये दिन शहर में मोटर साइकिल चोरी, घरों में चोरी, शहर में जाम व अन्य छोटी-मोटी घटनाएं बढ़ गयी है. जिसमें शहरवासी के साथ पुलिस को काफी मशक्त करना पड़ता है. लेकिन पुलिस अब नये सिरे से सुरक्षा व्यवस्थ बनाने की योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी कर ली गयी है.
दर्जन जगहों को चिह्नित किया गया है : शहर के गांधी चौक, आजाद चौक, विजयनगर चौक, शिवाजी चौक, डोकानियां मार्केट, शास्त्री चौक, सदर अस्पताल के समीप, शहर स्थित काली मंदिर, बस स्टैंड, कोर्ट परिसर, बैंक, थाना के समीप, महिला स्कूल सहित दो दर्जन जगहों को चिह्नित किया गया है. जहां सीसीटीवी कैमरा को लगाया जायेगा. इसके साथ सभी जगहों पर लगे सीसीटीवी का कंट्रोल रूप सदर थाना परिसर में बनाया जायेगा. जहां 24 घंटा पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और शहर के विधि व्यवस्था का निगरानी करेंगी.
कैमरा लगाने के लिए कमेटी का हुआ गठन
शहर में कैमरा लागने के लिए प्रशासन के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें शहर के मुख्य व्यवसायी व बड़े-बड़े दुकानदार व अन्य विजनेश मैन शामिल है. जहां पुलिस प्रशासन के साथ-साथ इन लोगों द्वारा सहयोग किया जायेगा.
किसी तरह की घटना पर तुरंत पहुंचेंगी पुलिस
शहर में कैमरा लगने के बाद कंट्रोल रूप में मौजूद पुलिस कर्मी पूरे शहर का विधि व्यवस्था पर अपना नजर रखेंगे. इसके बाद भी शहर में किसी तरह का बाधा उत्पन होने पर तुरंत उस स्थल पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचेंगी और घटना की जांच करते हुए कार्यवाही करेंगे. खास कर शहर में हो रही चोरी व महिला स्कूल के समीप लगने वाला मनचलों का जमावड़ा आदि पर विशेष निगरानी रहेंगी.
विधि व्यवस्था व अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है, जिससे शहर की विधि व्यवस्था के साथ अन्य पहलुओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा.
सौम्य प्रियदर्शी, सदर थानाध्यक्ष, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement