लखीसराय : बंशीपुर स्टेशन पर पांच घंटे रेल चक्का जाम

चानन: बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख रूप से तीन ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह को रेल चक्का जाम कर दिया. इस दौरान सुबह आठ बजे से लगभग पांच घंटे तक किऊल-झाझा रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा. ग्रामीणों की मुख्य मांगों में पटना-धनबाद इंटरसिटी, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस व टाटा-छपरा एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 10:28 AM

चानन: बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख रूप से तीन ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह को रेल चक्का जाम कर दिया. इस दौरान सुबह आठ बजे से लगभग पांच घंटे तक किऊल-झाझा रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा.

ग्रामीणों की मुख्य मांगों में पटना-धनबाद इंटरसिटी, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस व टाटा-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव शामिल था. इसके साथ ही ग्रामीण रेल ओवरब्रिज की व्यवस्था करने की भी मांग कर रहे थे. जाम की सूचना ग्रामीणों द्वारा पूर्व से सभी वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी थी. जाम के कारण दोनों दिशाओं में विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें खड़ी रहीं. शुक्रवार को ट्रेन के ठहराव व ओवरब्रिज की मांग को लेकर छात्र नेता विक्की कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से लाल झंडा लगाकर अप व डाउन ट्रैक पर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान अप लाइन से आ रही झाझा-पटना इएमयू ट्रेन को बंशीपुर में रोक कर आंदोलनरत ग्रामीण नारेबाजी करने लगे.

जाम की जानकारी मिलने पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी पुलिस के द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद ग्रामीण अपनी मांगों के संबंध में ठोस आश्वासन मिलने तक जाम रखे रहने की बात कह रहे थे. बाद में ग्रामीणों के उग्र आंदोलन की जानकारी मिलने पर लखीसराय की एसडीओ डॉ शैलजा, एसडीपीओ पंकज कुमार, बीडीओ चानन राकेश कुमार, सीओ जयप्रकाश, आरपीएफ निरीक्षक किऊल पंकज कुमार गुप्ता, किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार व चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार आदि के द्वारा काफी मशक्कत के

बाद ग्रामीणों को समझाने व सोमवार को एक पांच सदस्यीय ग्रामीणों की टीम के डीआरएम से मिलने के लिए भेजने के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version