आंधी में दीवार गिरने से महिला समेत दो घायल
कटोरिया : कटोरिया-सूईया मुख्य मार्ग पर कांवरिया धर्मशाला के ठीक सामने शुक्रवार की शाम बारिश से पहले आयी तेज आंधी से रविशंकर सिंह के निर्माणाधीन मकान का दीवाल गिर गया. इस हादसे में मकान मालिक के साला विकास सिंह (36वर्ष) पिता रंधीर सिंह ग्राम बरियारपुर जिला मुंगेर व महिला मजदूर ललिता मरांडी (17वर्ष) पिता बाबूलाल […]
कटोरिया : कटोरिया-सूईया मुख्य मार्ग पर कांवरिया धर्मशाला के ठीक सामने शुक्रवार की शाम बारिश से पहले आयी तेज आंधी से रविशंकर सिंह के निर्माणाधीन मकान का दीवाल गिर गया. इस हादसे में मकान मालिक के साला विकास सिंह (36वर्ष) पिता रंधीर सिंह ग्राम बरियारपुर जिला मुंगेर व महिला मजदूर ललिता मरांडी (17वर्ष) पिता बाबूलाल मरांडी ग्राम बंगालगढ़ जख्मी हो गयी. मौके पर पहुंचे मुक्ति निकेतन के चंद्रभूषण सिंह, रंजीत सिंह, रोहित शर्मा आदि के सहयोग से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां चिकित्सक डा. नरेश प्रसाद व डा. एसडी मंडल द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार मकान में ईंट जोड़ाई का कार्य चल रहा था. तभी आयी तेज आंधी से नयी दिवाल गिर गयी. जिसमें दो लोग दब गये. ग्रामीणों के सहयोग से दबे लोगों को बाहर निकाला गया. जख्मी विकास सिंह का एक पैर टूट गया है. जबकि महिला मजदूर के पैर में जख्म हुआ है.