पंखे से लटक कर विवाहिता ने दी जान
बाराहाट : थाना क्षेत्र के गोरटिया गांव में बुधवार को पंखे से लटक कर विवाहिता संगीता देवी ने जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटक रहे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये बांका भेज दिया. इस मामले में विवाहिता के पति पिंटु कुमार व उसके ससुर श्याम सुंदर […]
बाराहाट : थाना क्षेत्र के गोरटिया गांव में बुधवार को पंखे से लटक कर विवाहिता संगीता देवी ने जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटक रहे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये बांका भेज दिया.
इस मामले में विवाहिता के पति पिंटु कुमार व उसके ससुर श्याम सुंदर पंडा को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. मृतका के परिजनों के मुताबिक रात में खाना खाने के बाद उनकी पतोहू अपने कमरे में सोने चली गयी थी. सुबह जब काफी देर तक उसके रूम का दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने उसके रूम का दरवाजा
पंखे से लटक…
खुलवाने का प्रयास किया. उसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो मृतका के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि उक्त महिला छत में लगे पंखे से लटकी हुई है. पुलिस ने शव को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया और उसके मायके को इसकी सूचना दी. देर शाम मायके से पहुंचे उसके पिता अशोक सिंह ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज को लेकर उसे हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि प्रताड़ित करने की वजह से उसने दो माह पूर्व भी अपने शरीर में केरोसिन तेल छिड़कर आग लगा लिया था. इधर मृतका के पिता द्वारा लिखित आवेदन देकर विवाहिता के पति पिंटु कुमार, ससुर श्याम सुंदर पंडा एवं उसकी मां पर दहेज प्रताड़ना का ममला दर्ज कराया गया है.
मृतका के पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर उसके पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया जायेगा.
पंकज कुमार, थानाध्यक्ष