बांका से दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के हरदिया-पड़रिया जंगल में बुधवार की रात एसटीएफ पटना व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों के पास से एक रायफल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 6:16 AM

कटोरिया : नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के हरदिया-पड़रिया जंगल में बुधवार की रात एसटीएफ पटना व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों के पास से एक रायफल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से आनंदपुर ओपी पुलिस अभी परहेज कर रही है. आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी पुलिस द्वारा सत्यापन, गहन जांच-पड़ताल व पूछताछ जारी है. इधर चर्चा है कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गये मोस्ट वांटेड इनामी नक्सली सह

बांका से दो हार्डकोर…
एरिया कमांडर मंटु खैरा का नजदीकी साथी है. ज्ञात हो कि 21 फरवरी को हरदिया-पड़रिया जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में एरिया कमांडर मंटु खैरा मारा गया था. जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया था. करीब दो सप्ताह पहले फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से मंटु खैरा के भाई यशवंत खैरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है.
आनंदपुर के हरदिया-पड़रिया जंगल से पकड़ाये दोनों

Next Article

Exit mobile version