जमीन विवाद में मारपीट कर किया जख्मी व पुआल में लगायी आग

बांका: सदर थाना क्षेत्र के सन्हौला गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व आगजनी की घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में एक आवेदन दिया है. सन्हौला गांव निवासी विनोद कुमार के द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में बताया गया है कि उसने बगल के बाबुलाल यादव से जमीन खरीद कर उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 10:45 AM
बांका: सदर थाना क्षेत्र के सन्हौला गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व आगजनी की घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में एक आवेदन दिया है.

सन्हौला गांव निवासी विनोद कुमार के द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में बताया गया है कि उसने बगल के बाबुलाल यादव से जमीन खरीद कर उस पर एक दुकान का निर्माण करा रहा था. इसी क्रम में मोटर साइकिल पर सवार होकर नरेश यादव, कार्तिक यादव, सुजीत यादव एवं शिबू यादव पहुंचे और गाली-ग्लोज करते हुए जमीन पर दुकान नहीं बनाने की बात कही.

सभी लोगों ने मिल कर कहा कि अगर इस जमीन पर दुकान बनाया तो 20 हजार रंगदारी देना होगा. इस बात पर जब दुकानदार विनोद कुमार ने विरोध किया तो नरेश यादव ने दुकान निर्माण के लिए रखे पुआल के टाल में आग लगा दिया और वहां रखे सारा सामान को आग के हवाले कर दिया. इस घटना को देख ग्रामीण जब दौड़े तो उक्त सभी लोग भाग निकले. उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version