नक्सली ढिकलू राय को भेजा गया जेल

कटोरिया: आनंदपुर ओपी क्षेत्र के हरदिया-पड़रिया जंगल से गिरफ्तार नक्सली ढिकलू राय पिता स्व भादो राय ग्राम हरदिया को गहन पूछताछ के बाद शुक्रवार को बांका जेल भेज दिया गया. छापेमारी में गिरफ्तार ढिकलू राय के विरूद्ध आनंदपुर ओपी में तीन एवं झाझा थाना में नक्सली गतिविधि से संबंधित एक मामला दर्ज है. वहीं ढिकूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 10:45 AM
कटोरिया: आनंदपुर ओपी क्षेत्र के हरदिया-पड़रिया जंगल से गिरफ्तार नक्सली ढिकलू राय पिता स्व भादो राय ग्राम हरदिया को गहन पूछताछ के बाद शुक्रवार को बांका जेल भेज दिया गया. छापेमारी में गिरफ्तार ढिकलू राय के विरूद्ध आनंदपुर ओपी में तीन एवं झाझा थाना में नक्सली गतिविधि से संबंधित एक मामला दर्ज है.

वहीं ढिकूल के साथ गिरफ्तार एक अन्य युवक को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया. चूंकि उसके विरुद्ध किसी भी प्रकार का आपराधिक इतिहास या नक्सली संगठन में सक्रियता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को नहीं मिली.

ज्ञात हो कि एसडीपीओ पीयूष कांत एवं सूइया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने एसटीएफ बटालियन-5, सीआरपीएफ बेलहर एवं कोबरा बटालियन के सहयोग से हरदिया-पड़रिया जंगल में छापेमारी कर दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था. इसमें एक की पहचान पुलिस इनकाउंटर में मारे गये एरिया कमांडर मंटु खैरा गैंग के सक्रिय सदस्य ढिकलु राय के रूप में हुई. पुलिस ने मौके से एक रायफल व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली पार्टी के बौद्धिक संगठन भारतीय किसान समिति के अध्यक्ष ढिकुल राय हरदिया-पड़रिया जंगल में अन्य लोगों के साथ बैठक कर रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version