डोली के जुनून के आगे हारा दुर्घटना का दर्द
-डोली ने अंगुली कटने के बाद भी दी मैट्रिक की परीक्षा -ऑटो दुर्घटना में छह छात्र सहित एक दर्जन लोग घायल बांकाः पढ़ने की चाहत और पढ़ कर आगे बढ़ने की तमन्ना अब बेटियों के लिए जुनून बन चुका है. चाहे वो दुर्घटना का दर्द ही क्यों न हो. कुछ ऐसा ही हुआ जब मंगलवार […]
-डोली ने अंगुली कटने के बाद भी दी मैट्रिक की परीक्षा
-ऑटो दुर्घटना में छह छात्र सहित एक दर्जन लोग घायल
बांकाः पढ़ने की चाहत और पढ़ कर आगे बढ़ने की तमन्ना अब बेटियों के लिए जुनून बन चुका है. चाहे वो दुर्घटना का दर्द ही क्यों न हो. कुछ ऐसा ही हुआ जब मंगलवार को समुखिया मोड़ के परीक्षा केंद्र पर खेसर से आ रहा ऑटो समुखिया मोड़ से पहले मकदुम्मा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार आधे दर्जन छात्र के साथ-साथ उनके अभिभावक सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें सवार विश्वकर्मा नगर के दिलीप शर्मा की पुत्री डोली कुमारी की एक अंगुली का ऊपरी भाग कट कर अलग हो गया व अन्य अंगुलियों पर भी गहरे जख्म आये.
साथ ही उस ऑटो पर सवार परीक्षा देने आ रही छात्रा संगम कुमारी, आरती कुमारी, सावित्री कुमारी, ममता कुमारी, सपना कुमारी, रजनी कुमारी, काजल कुमारी, पिंकी कुमारी के अलावे अभिभावक जयनंदन शर्मा भी घायल हो गये. तीन छात्रएं गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इस घटना की जानकारी विश्वकर्मा नगर के विकास शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनके द्वारा सभी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया. जहां सभी ने प्राथमिक उपचार के बाद परीक्षा दी. वहीं डोली अंगुली कट जाने के कारण थोड़ी विलंब से केंद्र पर पहुंची. जहां आवेदन देकर अनुमति प्राप्त किया जिसके आधार पर वहां उनके साथी छात्र ने उनके बताये गये जवाब को उत्तर पुस्तिका पर अंकित किया. छात्र की इस साहस की चर्चा परीक्षा केंद्र पर बनी रही.
कैसे घटी थी घटना
परीक्षा देने आ रही छात्रओं का ऑटो समुखिया मोड़ से पहले ही उसका गियर फेल हो गया और ऑटो पेड़ से जा टकरायी. जिसमें ऑटो सवार डोली व अन्य जख्मी हो गये.