करमटांड़ की बजाय फूलहरा में संचालित हुआ आंगनबाड़ी केंद्र

उपस्थित 32 बच्चों ने खाया पोषाहार में तैयार हलुआ चांदन : प्रखंड के पशचिमी कटसकरा पंचायत के फूलहरा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 में गुरूवार को 32 बच्चे उपस्थित हुए. केंद्र पर पूरक पोषाहार के रूप में तैयार हलुआ को सभी बच्चों ने भयमुक्त होकर खाया. बाल विकास परियोजना के डीपीओ सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 5:07 AM

उपस्थित 32 बच्चों ने खाया पोषाहार में तैयार हलुआ

चांदन : प्रखंड के पशचिमी कटसकरा पंचायत के फूलहरा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 में गुरूवार को 32 बच्चे उपस्थित हुए. केंद्र पर पूरक पोषाहार के रूप में तैयार हलुआ को सभी बच्चों ने भयमुक्त होकर खाया.
बाल विकास परियोजना के डीपीओ सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक कुमार सत्यकाम के निर्देश पर यह आंगनबाड़ी केंद्र गुरूवार को कमरटांड़ की बजाय फूलहरा स्थित नये भवन में ही संचालित हुआ. सेविका सविता कुमारी व सहायिका मुन्नी देवी निर्धारित समय तक आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद रही. हालांकि गुरूवार को करमटांड़ गांव के बच्चे आधा किलोमीटर दूरी के कारण फूलहरा आंगनबाड़ी केंद्र नहीं पहुंचे. ज्ञात हो कि फूलहरा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करमटांड़ गांव स्थित जर्जर सामुदायिक भवन में सेविका द्वारा किया जा रहा था. जहां बुधवार को पूरक पोषाहार के रूप में तैयार खिचड़ी में छिपकली गिर गयी थी.
विषैली खिचड़ी खाने से 34 बच्चे व एक गर्भवती महिला बीमार हो गयी थी. आनन-फानन में सभी पीडि़तों को बीएमपी कैंप के जवानों व अधिकारियों के सहयोग से बेलहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ईलाज के बाद देर शाम सभी बीमार बच्चे स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे.
इधर बुधवार को ही आइसीडीएस के डीपीओ कुमार सत्यकाम ने चांदन सीडीपीओ मोनिका रानी के साथ करमटांड़ गांव पहुंच कर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था. अलग व जर्जर भवन में केंद्र संचालित करने को लेकर अधिकारियों ने सेविका को काफी फटकार भी लगायी थी. डीपीओ ने केंद्र की सेविका सविता कुमारी से स्पष्टीकरण भी मांगी है.

Next Article

Exit mobile version