14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले में फंदा डाल कर विवाहिता की हत्या

पति, सास, ससुर व देवर नामजद, ससुर हुए गिरफ्तार जयपुर : जयपुर थाना क्षेत्र के कटियारी पंचायत अंतर्गत हेंठ मढ़िया गांव में हैवान बने ससुराल वालों ने गले में फंदा डाल कर विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी. मृतका की पहचान राधिका देवी (28वर्ष) पति राजकर्ण यादव ग्राम हेंठ मढ़िया के रूप में हुई है. […]

पति, सास, ससुर व देवर नामजद, ससुर हुए गिरफ्तार

जयपुर : जयपुर थाना क्षेत्र के कटियारी पंचायत अंतर्गत हेंठ मढ़िया गांव में हैवान बने ससुराल वालों ने गले में फंदा डाल कर विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी. मृतका की पहचान राधिका देवी (28वर्ष) पति राजकर्ण यादव ग्राम हेंठ मढ़िया के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही जयपुर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार एवं सअनि सर्वजीत शुक्ला सैप जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. इस घटना के संबंध में मृतका के पिता कोदो यादव ग्राम सिरूरायडीह के बयान पर थाना में पति समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
जिसमें पति राजकर्ण यादव, ससुर किष्टो यादव, सास ममता देवी व देवर कामदेव यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के एक नामजद अभियुक्त सह ससुर किष्टो यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य सभी अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हैं. मृतका की दो पुत्र संदीप कुमार (6वर्ष) व रंजीत कुमार (6वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार करीब दस वर्ष पहले राधिका देवी की शादी हेंठ मढ़िया गांव में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही सास सहित ससुराल के अन्य सदस्यों द्वारा हमेशा मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था. इसी क्रम में शुक्रवार की रात्रि ससुराल वालों ने मारपीट कर एवं गले में रस्सी का फंदा डाल कर राधिका की निर्मम हत्या कर दी. इधर ससुराल पक्ष के लोग इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें