फाइनेंसियल कंपनी कर्मी से 89000 की लूट
बेलहर : थाना क्षेत्र के धौरी पंचायत अंतर्गत कुरावा गांव में दिनदहाड़े भारत फाइनेंसियल इक्युलेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी से 89072 रुपये की लूट कर ली गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के 1 बजे कंपनी के कर्मी सेष सिंह गांव में महिलाओं को दिए गए ऋण की वसूली कर वापस लौट रहा […]
बेलहर : थाना क्षेत्र के धौरी पंचायत अंतर्गत कुरावा गांव में दिनदहाड़े भारत फाइनेंसियल इक्युलेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी से 89072 रुपये की लूट कर ली गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के 1 बजे कंपनी के कर्मी सेष सिंह गांव में महिलाओं को दिए गए ऋण की वसूली कर वापस लौट रहा था. उसी समय गांव से बाहर घात लगाकर बैठे चार अपराधियों ने हमला बोल दिया तथा मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर करते हुए 89072 रुपया एवं 1 मोबाइल लूट कर भाग गया. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल अवस्था में कंपनी के कर्मी को उठाकर इलाज कराया तथा घटना को लेकर गहन छापामारी की जा रही है.