हॉर्न बजाने से गाय भड़की, तो ड्राइवर की फोड़ डाली आंख सहरसा की घटना

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के मैना गांव स्थित एक पिकअप वैन के हॉर्न से गाय के भड़कने पर मवेशी पालक ने ड्राइवर के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर उसकी आंख फोड़ दी. साथ ही ड्राइवर की जेब में रखे 10 हजार रुपये भी छीन लेने का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में ड्राइवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 4:19 AM

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के मैना गांव स्थित एक पिकअप वैन के हॉर्न से गाय के भड़कने पर मवेशी पालक ने ड्राइवर के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर उसकी आंख फोड़ दी. साथ ही ड्राइवर की जेब में रखे 10 हजार रुपये भी छीन लेने का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में ड्राइवर को स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उचित इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. भागलपुर के गोपालपुर थाना अंतर्गत बोचाही गांव निवासी गणेश मंडल

हॉर्न बजाने से…
गुरुवार देर शाम पिकअप वैन चलाते हुए सहरसा से अपने घर वापस लौट
रहे थे. मैना गांव के पास सामने से आ रही गाय को देख हॉर्न बजाना शुरू कर दिया. इस पर गाय भड़क गयी. गाय के भड़कते ही मवेशी पालक पड़डिया पंचायत स्थित मैना गांव निवासी रामदुलार यादव गाड़ी चालक से मारपीट करने लगा. लाठी की नोंक से आंखों पर वार कर आंख फोड़ दी. इसके बाद जेब मे रखे दस हजार रुपये भी निकाल लिये. इस बाबत थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि चालक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. फर्द बयान आते ही मामला दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version