फुल्लीडुमर : थाना क्षेत्र के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत नवटोलिया गांव में बिती रात वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार को बकरी द्वारा मूंग की फसल को खाने के बाद गिरीश यादव व पूर्व उप प्रमुख विदेंश्वरी यादव के परिजनों के बीच विवाद शुरू हो गया. ग्रामीणों के समझाने के बाद मामला कुछ देर के लिए शांत हो गया. लेकिन दोनों परिवारों के बीच पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद व वर्चस्व की लड़ाई में थोड़ी देर के बाद फिर विवाद होने लगा.
Advertisement
वर्चस्व की लड़ाई में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या
फुल्लीडुमर : थाना क्षेत्र के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत नवटोलिया गांव में बिती रात वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार को बकरी द्वारा मूंग की फसल को खाने के बाद गिरीश यादव व पूर्व उप प्रमुख विदेंश्वरी यादव के परिजनों के बीच विवाद शुरू हो गया. […]
वर्चस्व की लड़ाई…
इसी बीच विदेंश्वरी यादव व उनके परिजनों ने गिरिश यादव को घेर कर लाठी-डंडे व मुक्का आदि से मार-मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी गिरीश यादव को ग्रामीणों व परिजनों की मदद से रात में ही फुल्लीडुमर पीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना में मृतक के पुत्र पंकज यादव ने थाने में हत्या का एक आवेदन देकर गांव के आशीष यादव,
विदेंश्वरी यादव, सुमित यादव, नोखेलाल यादव, रामचंद्र यादव, हौमु यादव, अंबो यादव, नवीन यादव, डिगों यादव, सोनू यादव, मनोज यादव, पिंटू यादव, तनबीर यादव, धर्मराज यादव, रंजय यादव, शलेंद्र यादव, सुजीत यादव व सुदर्शन यादव सहित 18 लोगों पर अभियुक्त बनाया है. उधर थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया है कि पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए हत्या के आरोप में गांव के विदेंश्वरी यादव, शंभुशरण यादव, सुमित यादव, सोनू यादव व डिगों यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement