गाड़ी पलटने से वर-वधू जख्मी
विश्वकर्मा टोला भूतनाथ के समीप एक बेलेरो गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी. जिसमें वर-वधू जख्मी हो गयी. फुल्लीडुमर : खेसर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा टोला भूतनाथ के समीप एक बेलेरो गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी. जानकारी के अनुसार बेलोरो फुल्लीडुमर से वर-वधु को लेकर विश्वकर्मा टोला होते हुए चनपुरा जा रहा था. इसी क्रम में […]
विश्वकर्मा टोला भूतनाथ के समीप एक बेलेरो गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी. जिसमें वर-वधू जख्मी हो गयी.
फुल्लीडुमर : खेसर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा टोला भूतनाथ के समीप एक बेलेरो गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी. जानकारी के अनुसार बेलोरो फुल्लीडुमर से वर-वधु को लेकर विश्वकर्मा टोला होते हुए चनपुरा जा रहा था. इसी क्रम में भूतनाथ के पास तीखी मोड़ रहने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर सड़क से नीचे जाकर पलटी मार दिया.
जिसमें गाड़ी पर सवार वर-वधु सहित अन्य लोग जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को उपचार के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल ले गया. उधर सूचना मिलते ही खेसर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवलाल किस्कू अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी शादी समारोह से लौट रहा था. घटना में वर अजय कुमार व नवविवाहिता के अलावे उनके परिजन भी सवार थे. सभी लोगों को हल्की-फूल्की चोटे आयी थी. जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया.