पुतुल ने किया क्षेत्र का भ्रमण

बांकाः चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही सभी पार्टी के प्रत्याशी ने क्षेत्र भ्रमण करने में पहले मतदाता के पास पहुंचने की होड़ लगी हुई है. सांसद पुतुल कुमारी जिले के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर, सरूका, सिमरिया, खुशहालापुर सहित कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से अपना मत देने की अपील की. वहीं सबलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:17 AM

बांकाः चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही सभी पार्टी के प्रत्याशी ने क्षेत्र भ्रमण करने में पहले मतदाता के पास पहुंचने की होड़ लगी हुई है. सांसद पुतुल कुमारी जिले के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर, सरूका, सिमरिया, खुशहालापुर सहित कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से अपना मत देने की अपील की. वहीं सबलपुर पंचायत के चीर नदी तट से सटे गांवों में पहुंच कर वहां के लोगों की समस्याओं से रू ब रू हुई.

उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल क्षेत्र के जनता की समस्याओं के निदान के लिए शत प्रतिशत अपनी भूमिका निभायी है. इसके बावजूद जो भी लोगों की समस्या वर्तमान में है वह भी दूर की जायेगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री मनोज यादव, जिला महामंत्री जय शंकर चौधरी, दिगंबर यादव, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पंचायत अध्यक्ष सियाराम भगत, उपेंद्र भगत, मनोज मिश्र, नरेश मोहन सिंह, कुंदन राजीव, भुटकुन राम, रघु राम, कमलेश्वरी रजक, प्रदीप कुमार पंजिकार, अवधेश जी, अखिलेश कापरी, देवेंद्र राणा, गणोश कापरी, रजत सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version