मजदूर दिवस पर नाटक

रजौन : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मंगलवार को मझगॉय-डरपा पंचायत के मझगॉय गांव के स्वामी विवेकानंद विद्यालय में नाटक का मंचन किया गया. इसी दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक आयोजन किया. छात्र-छात्राओं ने लव-कुश एवं कृष्णावतार एकांकी का मंचन किया गया. मनीषा ने लौटी जा भैया तु हमरा नाय चाहियो राजपाठ…गीत के साथ नृत्य नाटिका प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 5:56 AM

रजौन : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मंगलवार को मझगॉय-डरपा पंचायत के मझगॉय गांव के स्वामी विवेकानंद विद्यालय में नाटक का मंचन किया गया. इसी दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक आयोजन किया. छात्र-छात्राओं ने लव-कुश एवं कृष्णावतार एकांकी का मंचन किया गया. मनीषा ने लौटी जा भैया तु हमरा नाय चाहियो राजपाठ…गीत के साथ नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों आकर्षित किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रधान प्रधानाध्यापक प्रभाषचंद्र राव ने किया. इस मौके पर लक्ष्मण राव, प्रताप नारायण राव, नवीन राव, अनुज राव, मुन्नी शर्मा, शैलेश सिंह, दीक्षा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version