भाकपा ने मनाया मजदूर दिवस
बांका : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी जिला परषिद बांका के द्वारा सोमवार को शहर के भयहरण स्थान स्थित वासुदेव यादव भवन में मजदूर दिवस मनाया गया़ इस अवसर पर भाकपा नेता सह पूर्व विधान पार्षद संयज कुमार ने 1886 की शिकागो की घटना को याद करते हुए उस घटना से सभी को सबक लेने की अपील […]
बांका : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी जिला परषिद बांका के द्वारा सोमवार को शहर के भयहरण स्थान स्थित वासुदेव यादव भवन में मजदूर दिवस मनाया गया़ इस अवसर पर भाकपा नेता सह पूर्व विधान पार्षद संयज कुमार ने 1886 की शिकागो की घटना को याद करते हुए उस घटना से सभी को सबक लेने की अपील की़ उन्होंने कहा की 8 घंटा काम 8 घंटा आराम को लेकर शिकागो में मजदूरों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया था़ लेकिन पुंजीपतियों की व्यवस्था ने गोलियों की बौछार कर मजदूरों के साथ खून की होली खेली थी़ कई मजदूर शहीद हुए थे तो कइयों का खून से उनका वस्त्र लाल हो गया था़ वहीं से लाल झंडा बना है़
लाल झंडा की यह कम्यूनिष्ट पार्टी 131 वर्षो के बाद भी मजदूरों के लिए संघर्ष कर रही है़ मजदूरों को उनका वाजीव हक मिले और प्रत्येक भूमीहीन गरीबों 5 डिस्मल वासगीत जमीन एवं 60 वर्ष उम्र के मजदूरों को 3 हजार रुपया पेंशन देने की बात कही़ कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड शंकर यादव ने किया़ इस अवसर पर मुनीलाल पासवान, ब्रजेश सिंह, संतसेवराय, मृत्युजंय सिंह, शंभु कुमार दास, महेशरी साह, विन्देश्वरी यादव, गिरधारी राय, हृदय नारायण सिंह व भुमेश्वर यादव सहित कई लोग मौजूद थे़