छात्रों की राशि उनके बैंक खाते में करें हस्तगत

बांका : शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान, निकासी व व्ययन पदाधिकारी की एक बैठक आयोजित हुई़ बैठक में वित्तिय वर्ष 2016-17 में विभिन्न विधालयों की योजनाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के खाता में राशि का हस्तांतरण आदि की विन्दुवार समीक्षा की गयी़ समीक्षा के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 5:58 AM

बांका : शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान, निकासी व व्ययन पदाधिकारी की एक बैठक आयोजित हुई़ बैठक में वित्तिय वर्ष 2016-17 में विभिन्न विधालयों की योजनाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के खाता में राशि का हस्तांतरण आदि की विन्दुवार समीक्षा की गयी़ समीक्षा के दौरान विभिन्न विधालयों के प्रधानों ने बताया की बैंक छात्रों को हस्तगत राशि की सूची प्राप्त नहीं करती है़

साथ राशि को छात्रों के खाते में हस्तांतरण नहीं कर रही है़ इससे कई वाधा उत्पन्न हो रही है़ इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शाश्वतानंद झा ने सभी प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा की ऐसी स्थिति में बैंकों की मनमानी की सूचना एलडीएम को दें. साथ ही बैंक में स्वयं पहुंचकर विभिन्न योजनओं की राशि छात्रों के खाता में दर्ज कराये़ कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रधानध्यापक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version