तेज हवा से कई घरों के छप्पर उड़े
अचानक आयी आंधी से मची अफरा-तफरी आम की फसल को भारी नुकसान कटोरिया/चांदन : कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर तेज आंधी व ओलावृष्टि से आम सहित कई फसलों को भारी नुकसान पहुंची. तेज आंधी ने जहां एक ओर कई घरों के छप्पर भी उड़ा दिये. वहीं भीषण गर्मी झेल रहे लोगों […]
अचानक आयी आंधी से मची अफरा-तफरी
आम की फसल को भारी नुकसान
कटोरिया/चांदन : कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर तेज आंधी व ओलावृष्टि से आम सहित कई फसलों को भारी नुकसान पहुंची. तेज आंधी ने जहां एक ओर कई घरों के छप्पर भी उड़ा दिये. वहीं भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को मौसम सुहाना होने से काफी राहत भी पहुंची. कटोरिया व चांदन क्षेत्र के जंगली इलाकों में कई पेड़ भी आंधी में धराशायी हुए. चांदन बाजार सहित कई गांवों में ओलावृष्टि से आम के अलावा मूंग, कद्दू, खीरा, करेली आदि के पौधे नष्ट हो गये.
सिलजोरी पंचायत के पेलवा एवं गौरीपुर पंचायत के तुर्की गांव में कई गरीबों के घरों की छप्पर उजड़ गयी. चांदन बस स्टैंड पर स्थित नकुल मिस्त्री के एस्बेस्टस के घर को आंधी ने उखाड़ दिया. अचानक धूल भरी आंधी चलने व रिमझिम बारिश होने से लोगों में अफरातफरी मच गयी.