22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार के बीच खूनी संघर्ष

भूमि विवाद . दो महिलाओं समेत सात लोग घायल भूमि विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा से हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गये. जिसमें गंभीर दो लोगों को देवघर रेफरकर दिया. कटोरिया/चांदन : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत […]

भूमि विवाद . दो महिलाओं समेत सात लोग घायल

भूमि विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा से हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गये. जिसमें गंभीर दो लोगों को देवघर रेफरकर दिया.
कटोरिया/चांदन : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा से हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गये. मारपीट में घायल एक पक्ष का उपचार रेफरल अस्पताल कटोरिया में एवं दूसरे पक्ष का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में कराया गया. एक पक्ष से जख्मी लोगों में अमीन यादव (50वर्ष), उसके पुत्र हलेंद्र यादव (24वर्ष) व डेगन उर्फ राजू यादव (22वर्ष) शामिल हैं. इन लोगों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा. एसडी मंडल द्वारा किया गया.
जबकि दूसरे पक्ष से दामोदर यादव (40वर्ष), बासुदेव यादव (35वर्ष), सरस्वती देवी (46वर्ष) व सुनिता देवी (25वर्ष) घायल हैं. इनका प्राथमिक उपचार चांदन पीएचसी में कराया गया. गंभीर रूप से घायल दामोदर यादव व सुनिता देवी को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से जख्मी अमीन यादव ने चचेरा भाई बासुदेव यादव, दामोदर यादव, मुकेश यादव, सेवा यादव, सरस्वती देवी, सुमिता देवी व दामोदर यादव की पत्नी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी अमीन यादव ने बताया है कि उक्त सभी लोग जबरन हमारे हिस्से की जमीन पर बोरिंग करना चाह रहे थे. विरोध करने पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया. दूसरे पक्ष से बासुदेव यादव ने डेगन यादव, अमीन यादव, महेंद्र यादव, विजय यादव, संजय यादव व हलेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार बरमसिया गांव के दोनों पक्षों के बीच पिछले पांच सालों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें