बिजली के लिए त्राहिमाम

तार व पोल की स्थिति जर्जर हो गयी है़ इन गांवों में मात्र दो से तीन घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जाती है़ धोरैया : बिजली आपूर्ति को लेकर क्षुब्ध ग्रामीण अब धरना व प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हुए है. इसको लेकर धनकुंड थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 9:55 AM

तार व पोल की स्थिति जर्जर हो गयी है़ इन गांवों में मात्र दो से तीन घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जाती है़

धोरैया : बिजली आपूर्ति को लेकर क्षुब्ध ग्रामीण अब धरना व प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हुए है. इसको लेकर धनकुंड थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने डीएम सहित विभागीय अधिकारी व स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है.

अन्यथा बाध्य होकर धरना व प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है़ आवेदन में कहा गया है कि बबुरा, काठबनगांव, आलमनगर, भगौंधा, मकैता, धनकुंड, शिवनचक, सिंहपुर, मोहनपुर, नवचकिया, देवैया, बरदियाचक, अरसंडा आदि गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कहते हैं ग्रामीण : पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मजहर इमाम, सरपंच प्रतिनिधि उमाशंकर ठाकुर, संजय यादव, विकास यादव सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर कहा है कि इन गांवों में धर्माचक रजौन से बिजली आपूर्ति की जाती है़ तार व पोल की स्थिति जर्जर हो गई है़ इन गांवों में मात्र दो से तीन घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जाती है़ गरमी के इस मौसम में रात में तो बिजली आती ही नहीं है. रजौन फीडर से गांव की दूरी 20 किमी से भी अधिक है़

हालात यह हो गयी है कि कभी रास्ते में तो कभी फीडर से बिजली काट दी जाती है़ अंधकार मय जीवन जीने को विवश यहां के बच्चे को अब भी लालटेन का सहारा लेकर पढ़ाई करने को मजबूर है. कहा गया है कि अगर एक सप्ताह में विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो यहां के ग्रामीण आगामी 13 मई को सन्हौला जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर लाड़न पूल के समीप अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन का रुख अख्तियार करते हुये सड़क जाम कर देंगे़ आवेदन की प्रतिलिपि विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सीओ धोरैया तथा धनकुंड थाना को भी दे दी गयी है.

जयपुर पंचायत के गांवों में सप्ताह दिनों से अंधेरे का साम्राज्य है कायम : धोरैया. प्रखंड के जयपुर पंचायत के आधा दर्जन गांवों में विगत सप्ताह से घनघोर अंधेरे का साम्राज्य कायम है़ विगत सप्ताह में पूर्व आई भीषण आंधी तुफान व बारिश के कारण जयपुर पंचायत के बेलदराकित्ता बहियार में उच्च शक्ति प्रवाहित तार के करीब एक दर्जन पोल टूट कर गिर गये़ जिस कारण गत सप्ताह से रहमानडीह, झिकटा, लक्ष्मीकित्ता, कचहरी पिपरा आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है़ रहमानडीह निवासी मो बेचु, मो मुरसीद, हैदर अंसारी, मो इंतसार, हासिम अंसारी, मो शहनवाज, मो गुफरान आदि ने बताया कि गरमी के इस मौसम में बिजली नहीं रहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है़

लोग रतजगा कर हाथ के पंखे से काम चलाने को विवश हैं. वहीं खासकर बच्चों की स्थिति काफी भयावह हो गई है़ ग्रामीणों के मुताबिक अब तक टूटे पोल को झांकने के लिए कोई भी विभागीय अधिकारी नहीं आये हैं. ग्रामीणों ने अविलंब विभागीय अधिकारी से पोल को ठीक कर बिजली बहाल कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version