शराब कारोबारी पर लगेगा सीसीए : एसपी
बांका : एसपी कार्यालय वेश्म में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई. इस मौके पर एसपी के द्वारा बुधवार को शराबबंदी पर सीएम के द्वारा किये गये वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की जानकारी सभी थानाध्यक्ष को दी गयी. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि जिले में शराबबंदी कानून का अक्षरश: पालन किया […]
बांका : एसपी कार्यालय वेश्म में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई. इस मौके पर एसपी के द्वारा बुधवार को शराबबंदी पर सीएम के द्वारा किये गये वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की जानकारी सभी थानाध्यक्ष को दी गयी. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि जिले में शराबबंदी कानून का अक्षरश: पालन किया जाना है.
शराब के कारोबारी पर सीसीए लगेगा, इसके लिए सभी थानाध्यक्ष को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा शराब में प्रयुक्त जब्त वाहनों की भी सूची भेजने की बात कहीं है. एसपी ने बताया है कि जिले में शराबबंदी है. फिर भी इस अभियान को और धारदार बनाना है. सभी थानाध्यक्ष को इसके लिए अलग-अलग टास्क दिया गया है. इसके अलावा विभिन्न कांडों कि समीक्षा भी की गयी. एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन सहित कई निर्देश जारी किये. मौके एसडीपीओ शशिशंकर कुमार, बेलहर डीएसपी पीयूष कांत, मुख्यालय डीएसपी दुधेश्वर नाथ पाण्डेय साहित सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.