10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारंट के लिए आज कोर्ट जायेगी पुलिस

रंगदारी मामला . पूर्व विधायक पर कसा शिकंजा बाराहाट (बांका) : ठेकेदार से रंगदारी मांगने व मारपीट आदि के मामले में गोड‍्डा के पूर्व विधायक संजय यादव की दिन प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एसपी के निर्देश पर एक ओर जहां स्थानीय पुलिस उन्हें तलाश कर रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस के […]

रंगदारी मामला . पूर्व विधायक पर कसा शिकंजा

बाराहाट (बांका) : ठेकेदार से रंगदारी मांगने व मारपीट आदि के मामले में गोड‍्डा के पूर्व विधायक संजय यादव की दिन प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एसपी के निर्देश पर एक ओर जहां स्थानीय पुलिस उन्हें तलाश कर रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस के आलाधिकारी एवं आर्थिक अपराध इकाई उनके द्वारा अर्जित संपत्ति को खंगालने में जुट गयी है. पुलिश प्रशासन ने पूर्व विधायक के द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच करने का आदेश एसपी को दिया है. इस मामले में पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू भी कर दी है. सोमवार को पूर्व विधायक पर वारंट के लिए पुलिस कोर्ट में अर्जी देगी.
आर्थिक अपराध इकाई कर रही जांच : एसपी
पूर्व विधायक पर रंगदारी के मामले में हुई प्राथमिकी के बाद पूर्व विधायक घर से फरार चल रहे हैं. सोमवार को उनके विरुद्ध वारंट को लेकर कोर्ट में अर्जी दी जायेगी. आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी जांच होगी, जो जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है.
राजीव रंजन, एसपी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें